Realme narzo 10 और narzo 10A भारत में 11 मई को होगा लॉन्च कंपनी ने दी जानकारी। - Roundtech

Roundtech एक प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट है इसके जरिये मोबाइल रिव्यु,अर्न मनी एप्प रिव्यु,न्यूज़ देख सकते है हम दर्शको को सही जानकारी प्रदान करते है हमारा प्रयास है सभी दर्शको सही जानकारी मिल सके|

Follow us

test

Thursday, May 7, 2020

Realme narzo 10 और narzo 10A भारत में 11 मई को होगा लॉन्च कंपनी ने दी जानकारी।




नई दिल्ली डेक डेक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने इस साल मार्च में एक टीजर जारी करते हुए अपनी अपकमिंग NARZO सीरीज की जानकारी दी थी। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme narzo10 और narzo 10A को भारत मे 21 अप्रैल को लांच करने वाली थी लेकिन covid 19 ले चलते हुए lockdown के कारण कंपनी को लांच डेट को स्थापित करनी पड़ी। वही अब इस सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर के के लिए गुड न्यूज है कि ये स्मार्टफोन भारतिय बाजार में 11 मई को दोपहर 12:30 बजे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये लांच किए जाएंगे। इस लांच इंवेट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और youtube पेज पर जाके देख सकते है Realme चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा।

Realme narzo 10 और narzo 10A को लेकर कई जानकारी पेश कर चुकी है। साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन के फीचर्स भी दिए गए है। ये दोनों स्मार्टफोन के बजट सेगमेंट में पेश किए जा सकते है। इन्हें media Tek G80 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इन स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध होंगी।



Realme narzo 10 और 10A के फीचर्स


Realme narzo 10 में क्वाड रीयर कैमरा सेटअप दिया जायेगा 48mp Al  प्राइमरी सेंसर 8mp का वाइड एंगल सेंसर 2mp का माइक्रो सेंसर औऱ 2 mp का डेप्थ सेंसर उपलब्ध होगा। जबकि सेल्फी के लिए इसमे 16mp का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Realme narzo 10A में  ट्रिपल रियल कैमरा सेट उप दिया जा सकता है। इसमे 13mp का प्राइमरी सेंसर 5mp का वाइड एंगल सेंसर और 2mp का टेलीफोटो या डेप्थ सेंसर मौजूद होगा वही इस फ़ोन में 12mp का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।


दोनों हो समार्टफोन Android 10 पर आधारित होंगे और इनमें USB type C चार्जिंग सपोट दिया जा सकता है Narzo 10 को वैरियंट में लांच किया जाएगा। फ़ोन में 4GB रैम और 6GB रोम भी मिलेगा जबकि narzo10A 3GB रैम और 4GB रोम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।


डिसप्ले फ़ीचर


यूटस्टैंडिंग बिग्गेर एंड इम्मीरसीवे डिसप्ले जो कि 16.5cm (6.5) लार्ज डिस्प्ले 89.8% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो।

2 comments:

  1. दोस्तों आप ऑनलाइन काम कर के कितना पैसा कमा सकते है 10 हजार 20 हजार लेकिन मैं जो आपको तरीका बताने जा रहा हूँ उसके आप लाखो कमा सकते है...
    Part Times Job

    ReplyDelete

ads