1 जून से बदल रही है 7 चीजे नहीं जाना तो होगा भरी नुकसान
एक जून से आपकी जिन्दगी में कई बड़े बदलाव होने वाले है जिनका आपकी जिन्दगी पर सीधा असर गोगा। ये बदलाव बैंक, पेट्रोल, गैस और की जिन्दगी से जुड़े हुए है, RBI की ओर ऑनलाइन पैसो के लेंन -देन से जुड़े नया नियम लागु हो जायेगा, वही गैस की कीमत तय होगी, साथ ही, RBI की क्रडिट पॉलिसी आयेगी, जिसमे ब्याज दरो पर फैसला होगा, माना जा रहा है की ब्याज दर घट सकती है, ऐसे में आप की जेब पर भोझ घट जायेगा, आइये जाने ऐसे कोन सी 7 चीजे है जो एक जून से बदलने जा रही है।
पैसे के लेन-देन से जुड़े नियम बदलेगा
1 जून से RTGS ट्रांजेकशन का समय शाम 6 बजे तक होगा, RTGS ट्रांजेकशन ( प्रारंभिक कट-आफ ) के लिय समय 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक बढाया गया है, फ़िलहाल RTGS में ट्रांजेकशन सप्ताह के दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे और तक शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होती है।
RTGS के जरिए कम से कम दो लाख रूपए भेजे जाते है, अधिक से अधिक रकम भेजने की कोई लिमिट नहीं है। RBI के आकड़ो के मोताबित अप्रैल 2019 में RTGS के जरिए 112 लाख करोड़ रूपए का लेन-देन किया गया।
महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर
हर महीने की तरह 1 जून से गैस सिलेंडर की नई कीमते जरी होगी, इससे पहले 1 मई को गैस की कीमतो में बढोतरी हुई थी, आयल मार्केटिंग कंपनियों ने गरेलू LPG सिलेंडर के दाम मई में 28 पैसे बढाए थे। तो वही, गैर सप्सिदी वाले सिलेंडर की कीमत 6 रूपए बढ़ी थी।
केरल में लागु होगा GST आपदा टेक्स
बीते साल केरल में आई भयंकर बाढ से राज्य के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे, राज्य के पुननिर्माण के लिए राज्य कर विभाग 1 जून से एक फीसदी अतिरिक्त टेक्स लगाने जा रहा है।
यह टेक्स 5 फीसदी से अधिक GST स्लैब वाले सभी आइटम पर लगाया जायेगा, जानकारी के लिय यह सेस एक फीसदी की दर से वसूला जायेगा।
कम हो सकती है आपकी EMI
रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) की ओर से ब्याज दरो में कटोती का फिर से ऐलान किया जा सकता है। आरबी आई की दिमासिक नीति की घोषणा 6 जून 2019 को होगी, दरो में कटोती से आम लोगो की सस्ती दरो पर कर्ज मिल सकेगा, ( ये भी पढ़े: बजट में इनकम टेक्स स्लैब पर हो सकता है ये अहम् बदलाव )
ओधोगिक जगह की तरफ से सस्ती दरो पर कर्ज की मांग की जा रही है, वही नई सरकार को बढावा देने के लिए निर्माण की लागत को कम करना चाहती है। ऐसे में 6 जून को आरबीआई की तरफ से दरो में कटोती की मांग संभावना दिख रही हैं।
आर्मी कैंटीन से कार खरीदने हुआ महंगा
अब अगर आप कैंटीन से कार खरीदनें की सोच रहे तो 1 जून से इसकी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दर असल पर CSD कैंटीन के खर्च को कम करने के लिए सेना ने नया नियम प्रस्ताबित किया है, जिसके तहत अधिकारी 12 लाख तक का वाहन ( GST हटाकर ) कैंटीन से ख़रीद सकेंगे।




No comments:
Post a Comment