राम मंदिर के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी प्रतिक्षा, प्रधानमंत्री से मिलेगी संत सामाज - Roundtech

Roundtech एक प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट है इसके जरिये मोबाइल रिव्यु,अर्न मनी एप्प रिव्यु,न्यूज़ देख सकते है हम दर्शको को सही जानकारी प्रदान करते है हमारा प्रयास है सभी दर्शको सही जानकारी मिल सके|

Follow us

test

Wednesday, June 5, 2019

राम मंदिर के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी प्रतिक्षा, प्रधानमंत्री से मिलेगी संत सामाज

अयोध्य।  राम मंदिर निर्माण के लिय अब और  प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। बिस्व हिन्दू परिषद ( विहिप ) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने सोमवार को मणिरामदास जी की छावनी में संतो की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद विवाद मध्यस्थता से हल करने के प्रयासों को आड़े हाथ लिया। कहा की राम  जन्मभूमि या किसी की भी जन्मभूमि की अदला -बदली नहीं हो सकती। यदि दूसरा पक्ष कोई मस्जिद चाहता है तो वह ऐसी जगह बने की पीढ़ी दर पीढ़ी विवाद का कारण न बने। उन्होंने अस्पस्ट किया की मंदिर -मस्जिद विवाद के समाधान के लिए गठित मध्यस्थता पैनल की भूमिका पक्षकारों का पक्ष जानकर सुप्रीम कोर्ट को राय देने तक है, फैसला तो कोर्ट को ही देना है।


इससे पूर्व संतो के उदोधन से राममंदिर निर्माण के प्रति उनकी बेसर्बी झलकी। तय हुआ की संत प्रधानमंत्री से भेटकर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे। भाजपा के सह मीडिया प्रभारी आकाशमणी ने कहा की मंदिर निर्माण की भावना से प्रधानमंत्री और पूरी भाजपा अभिसिंचित है, और अब यह फलीभूत होने को है। अध्यक्षता रामजन्मभूमि न्यास केअध्यक्ष महंत नित्य्गोपलदास ने की।

रामजन्मभूमि न्यास के  अध्यक्ष मणीरामदास जी की छावनी के महंत गोपाल दास के सात दिवसीय जन्मोसत्व समारोह के समापन अवसर पर 15 जून को संत मंदिर निर्माण के लिए हुकर भरेंगे। हालाँकि इस दिन आयोजित होने वालीं धर्म संसद से पहले सोमवार को संतो की बैठक के दोरान महंत गोपाल दास ने भरोसा जताया की इस सरकार में राममंदिर की लड़ाई लड़ने तक है।


मंदिर की जमींन पर विहिप का कोई दावा नहीं 

विहिप उपाध्यक्ष ने राम मंदिर पर दावेदारी को लेकर सफाई भी दी। कहा राम मंदिर बनने पर विहिप की ओर से कोई पुजारी नहीं होगा, न ही मन्दिरं की भूमि पर उसका कोई दावा होगा। उस जमीन के मालिक तो भगवान राम ही होंगे और विहिप की भूमिका सिर्फ मंदिर की लड़ाई लड़ने तक है।


गोपालदास को मोदी पर भरोसा 

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास ने मंदिर निर्माण के संबध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया। कहा हमें पूरा विस्वास है, की यह सरकार हिन्दू सामाज के इस चिर को पूरा करेगी। वे आपने आश्रम  अध्यक्षता कर रहे थे, संचालन महंत ने किया।


निर्मोही अखाडा की दावेदारी को बल 

संतो की बैठक के दोरान राममंदिर पर निर्मोही आखाडा की दावेदारी को बल मिला। विहिप  उपाध्यक्ष चंपत राय मंदिर मामले में रामचंद्रदास परम्ह्न्स की गवाही का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने कहा था की निर्माही आखाडा के संतो ने 350 वर्षा तक राम लाल कि सेवा -पूजा की। 


संतो की बैठक में ये रहे उपस्थित 

देर शाम तक चली बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री आचार्य जितेंद्र, रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य एव पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती के अधिकारी राजकुमारदास , नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंस दास, रंगमहल के महंत रामशरण दास, दिगंबर अखाडा के महंत सुरेश दास दंतधावनकुंड के महंत सहित विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय संगठन मंत्री दिनेश चन्द्र आदि ने विचार रखे। इस मोके पर महंत सत्येन्द्र दास आचार्य वरुण दास, दिनेश चन्द्र केन्द्रीय सलाहकार नारायण रामलाल के सखा त्रिलोकीनाथ पाण्डेय विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा, चरनजीत सिंह आदि मोजूद रहे ।  

No comments:

Post a Comment

ads