बार बार आतंकबाद ओर कांग्रेस सरकार मे हुऐ घोटाले के मुददे को उठाया , आस्था के केंद्र को बिकसित करने ओर देश की तरक्की का रास्ता दिखाया ?
शोभित कुमार पांडेय |कुशीनगर | पीएम मोदी ने जोशीले अंदाज से सभी को लुभाया | बिपक्ष पर कटाक्ष ओर आतंकवाद पर प्रहार के साथ विकासपरक निति की चर्चा कर भीड़ को खुद के रंग में रंगने की पुरजोर कोशिश की | अपने पांच साल ओर पिछली सरकार के कार्यों से तुलना की , 'फिर मोदी सरकार के लिए भीड़ से हामी भरवाई |

11 बजकर 27 मिनट पर जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे, भीड़ का उत्साह सातवे आसमान पर पहुंच गया | मोदी का हाव् -भाव भी आत्मबिस्वाश से लबरेज था | उनके बोलने का अंदाज भीड़ के मन को छू गया | बुद्ध की महापरिनिवार्ण स्थली को सिर कर नमन किया ओर भोजपुरी का प्रयोग करके भीड़ के दिलो में उतरने की कोशिश की | आतंकबाद ओर पाकिस्तान का घुस कर आतंकिओ को मारने को सफाई अभियान बता कर युवाओ का उत्साह बढ़ाया | मोदी सर्वाधीक हमलावर कांग्रेस ओर बसपा की प्रमुख मायावती पर दिखे | राजस्थान के अलवर में दलित की बेटी के साथ हुए सामूहिक की घटना का जिक्र कर कांग्रेस ओर बसपा की मुखिया दोनों को घेरने की कोशिश की | इसके साथ ही दलित वाटरो की खुद की ओर मोड़ने का प्रयास |
तीन सीटों के वाटरो को साधा ?
भाजपा का विजय संकल्प रैली के लिए कप्तानगंज को चुनने के पीछे एक साथ कुशीनगर , गोरखपुर ओर महराजगंज सीट के उम्मीदवारो की जित सुनिचित कराने का उदेस्य है | कुशीनगर के रामकोला , हाटा , खडडा विधान सभा गोरखपुर के पिपराइच ओर महराजगंज के पनियरा सभा क्षेत्रो में सर्वाधीक आबादी सैथवार , निषाद , ब्रामण , मुसहर ओर दलित की है | एसे में इन जातियों के वाटरो को साधने के लिए यहीं पीएम की सभा के लिए चुना गया | अब 23 मई को - ही पता चलेगा की पीएम की रैली का उददेश्य कितना सार्थक हुआ |
कुंभ के मेले में पैर धोने का किया जिक्र ?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेला के दौरान गरीब का पैर धोने का जिक्र किया | उन्होंने कहा की मोदी का काम ही है सफाई करना | मोदी कुंभ मेला में गरीब का पैर धोकर धन्य हो गया | रखा ओर यहाँ तक जिक्र किया की परिवार की सम्पन्ति बढ़ाने ओर बंगाला बनवाने वालो से जनता सावधान रहे | मोदी सरकार में गरीबो के लिए घर बनवाने का जिक्र किया | एम्बुलेंस घोटाला , कोयल घोटाला की चर्चा करके विपक्ष पर तंज कसा ओर आधार कार्ड का विरोध करने वालो को सबक सीखने का मत्र दिया |
मेले की सफाई ?
मेले में सफाई कर्मिओ का पैर धोने ओर पूर्वांचल में के नियंत्रण के लिए बंदोवस्त , महिलाओं को गैस कनेक्शन बनाने का उदेशय बता कर अपने पाले में करने की कोशिश की | के केंद्र को विकसित करने की चर्चा छेड़ी ओर बुद्ध से जोड़ने , रोड व रेल मार्ग के अलावा एयर पोर्ट पर काम चलने का भी मुददा उठाया |

No comments:
Post a Comment