ऑटो ड्राइवर ने पुलिस वाले पर तलवार से किया हमला, जमकर हुई पिटाई - Roundtech

Roundtech एक प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट है इसके जरिये मोबाइल रिव्यु,अर्न मनी एप्प रिव्यु,न्यूज़ देख सकते है हम दर्शको को सही जानकारी प्रदान करते है हमारा प्रयास है सभी दर्शको सही जानकारी मिल सके|

Follow us

test

Tuesday, June 18, 2019

ऑटो ड्राइवर ने पुलिस वाले पर तलवार से किया हमला, जमकर हुई पिटाई


मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा चलाक ने एक पुलिस वाले के पैर पर वाहन चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर पुलिस वाले और चालक में कहासुनी हो गई  जिसके बाद चालक ने वहा से बाहर आकर कृपाण निकलकर पुलिसवाले को धमकाने लगा।

वेस्ट दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा चालक ने एक पुलिस वाले के पैर पर वाहन चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर पुलिस वाले और चालक में कहासुनी हो गई जिसके बाद चालक ने वहा से बाहर आकर कृपाण निकालकर पुलिस वाले को धमकाने लगा हालाँकि हालात को देखकर चालक के बेटे ने आपने पिता को कई बार वहा से ले जाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसकी एक नहीं सुनी जिसके बाद पुलिस वाले ने थाने से और पुलिस वालो को बुला दिया।


पुलिस वालो को अपनी तरफ आता देखकर चालक ने एक बार फिर कृपाण  निकाल ली जिसने कई बार पुलिस वालो पर वार करने की कोशिश की पुलिस वाले बचते रहे। इस बीच एक पुलिस वाले ने चालक को पीछे से पकड़ लिया जिसपर चालक ने कृपाण से हमला किया पुलिस वाल ने घायल होने के बावजूद चालक को पकड़ रखा। पुलिस वालो ने उसपर लाठियो से कई बार बार वार किया गया लेकिन चालक ने भी पुलिस वाले को सड़क पर गिरा दिया काफी मशक्कत के बाद घायल पुलिस वाले को चालक बेटे को डंडे से बुरी तरह से पीटा और घसीटते हुए थाने ले गए। ठीक इसी तरह से चालक को भी थाने ले गए। जिनकी पुलिस वालों ने बुरी तरह से पिटाई की ।


पुलिस ने उस चालक को गंभीर चोट लगने की तरह बहुत ही बुरी तरह से हाथापाई हुई लोग देख कर हैरान रह गए कोई भी उस बीच जाने का नाम नही ले रहा था सब लोग अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे इसी प्रकार से चालक ने भी हुशियारी की मामला बढ़ता देखकर वह वह से चला गया तब आगे क्या हुआ जानिए ।

दूसरी तरफ घायल पुलिस वाले के सिर में गंभीर चोट लगी है। उनको खून के लथपथ हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पे पहुचकर  मामले की जानकारी ली। मामले ने तूल उस समय पकड़ लिया, जब देर शाम एक समुदाय के लोग अचानक थाने के बाहर जमा हो गए। जिन्होंने सड़क पर बैठकर पुलिस वालों पर कारवाई करने की मांग की। मामले में कुछ राजनेताओ ने भी मौके पे पहुच कर जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से भी मिले। पुलिस अधिकारियों कहना है कि कुछ मोबाइल वीडियो मिली है। जिसमे साफ तौर पर चालक पुलिस वाले पर कृपाण निकालकर उनको डरा रहा है। और बाद में उनपर हमला भी करता नजर आ रहा है। जिसके बाद उसपर काफी मक्कसत के बाद पुलिस वालों ने काबू में किया है ।


चालक को हिरासत में लेकर वारदात में इस्तेमाल कृपाण जब्त कर ली गई है। देर रात तक थाने में दोनों पक्षों की ऒर से गहमा - गहमी का माहौल था।ऒर बड़े अधिकारी मामले की गंभीरता को समझ रहे थे सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मियों की क्या गलती थी इस पर भी जांच की जा रही है। और उन सख्त कारवाई की संभावना से इंकार नही किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

ads