मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा चलाक ने एक पुलिस वाले के पैर पर वाहन चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर पुलिस वाले और चालक में कहासुनी हो गई जिसके बाद चालक ने वहा से बाहर आकर कृपाण निकलकर पुलिसवाले को धमकाने लगा।
वेस्ट दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा चालक ने एक पुलिस वाले के पैर पर वाहन चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर पुलिस वाले और चालक में कहासुनी हो गई जिसके बाद चालक ने वहा से बाहर आकर कृपाण निकालकर पुलिस वाले को धमकाने लगा हालाँकि हालात को देखकर चालक के बेटे ने आपने पिता को कई बार वहा से ले जाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसकी एक नहीं सुनी जिसके बाद पुलिस वाले ने थाने से और पुलिस वालो को बुला दिया।
दूसरी तरफ घायल पुलिस वाले के सिर में गंभीर चोट लगी है। उनको खून के लथपथ हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पे पहुचकर मामले की जानकारी ली। मामले ने तूल उस समय पकड़ लिया, जब देर शाम एक समुदाय के लोग अचानक थाने के बाहर जमा हो गए। जिन्होंने सड़क पर बैठकर पुलिस वालों पर कारवाई करने की मांग की। मामले में कुछ राजनेताओ ने भी मौके पे पहुच कर जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से भी मिले। पुलिस अधिकारियों कहना है कि कुछ मोबाइल वीडियो मिली है। जिसमे साफ तौर पर चालक पुलिस वाले पर कृपाण निकालकर उनको डरा रहा है। और बाद में उनपर हमला भी करता नजर आ रहा है। जिसके बाद उसपर काफी मक्कसत के बाद पुलिस वालों ने काबू में किया है ।
चालक को हिरासत में लेकर वारदात में इस्तेमाल कृपाण जब्त कर ली गई है। देर रात तक थाने में दोनों पक्षों की ऒर से गहमा - गहमी का माहौल था।ऒर बड़े अधिकारी मामले की गंभीरता को समझ रहे थे सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मियों की क्या गलती थी इस पर भी जांच की जा रही है। और उन सख्त कारवाई की संभावना से इंकार नही किया जा रहा है।





No comments:
Post a Comment