फिल्म और टीवी इंडस्ट्रीज में अपनी किस्मत अजमाने के लिए रोजाना हजारो लोग मायानगरी मुंबई का रुख करते है। इनमे से कुछ ही लोग होते है जो यहाँ सफल हो पाते है। फिल्म इंडस्ट्रीज और टीवी इंडस्ट्रीज में हजारो लोग है जो की दूसरे प्रदेशो से है। लेकिन इन लोगो ने यहाँ पर काफी शोहरत और दौलत हासिल की है। इनमे से बहुत से स्टार ऐसे है जो मूलत: पंजाब से है एक तरह से बॉलीवुड और टीवी पर पंजाबी एक्टर्स का कब्ज़ा है आइए जानते है ऐसे स्टार्स के बारे में।
कपिल शर्मा
मशहूर कॉमेडीयन कपिल शर्मा आज टीवी इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा नाम है। उनका शो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है उनकी फैन फोल्लोविंग युवाओ, बुजुर्ग और बच्चो में काफी है। पिछले साल दिसंबर में कपिल ने शादी की और शादी के बाद उन्होंने टीवी पर कमबैक किया उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है ।
सोनू सूद:
मसहुर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी पंजाब से है उनका जन्म पंजाब के मोगा में हुआ। कई बॉलीवुड फिल्मो में वे नेगैटिव रोल में भी नगर आ चूका है। उनके नेगैटिव रोल दर्शको को काफी पसंद आते है ।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार को कोन नहीं जनता। इंडस्ट्रीज के सबसे फिट एक्टर है अक्षय उन्होंने फिल्मो के हर तरह के किरदार निभाए है। चाहे वह एक्शन रोल हो या कॉमेडी या फिर कोई गंभीर किरदार ।उनके सभी रूप दर्शको को काफी पसंद आए अक्षय कुमार का जन्म भीं अमृतसर पंजाब में हुआ था ।
भारती सिंह
टीवी की कॉमेड के नाम से मशहुर एक्टर्स भारती सिंह भी मूलत: पंजाब से ही है उनका जन्म अमृतसर में हुआ था । टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है वह पिछले दिनों खतरों के खिलाडी में नजर आई थी। उनकी कॉमेडी से गंभीर माहोल में भी हल्का हो जाता है फ़िलहाल वह खतरा में नगर में नगर आ रही है यह भी एक कॉमेडी गेम शो है इसके अलावा वह कपिल शर्मा शो में भी नगर आ रही है ।
बता दे की इनके अलावा पंजाब ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्रीज को कई दिन्गाज कलाकार दिए है। अभिनेता धर्मेन्द्र भी पंजाब से है। इनके अलावा अमरीश पूरी, मदन पूरी, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र और बहुत से अभिनेता पंजाब से ही है ।
इस एपिसोड में चन्दन के आने और अर्चना को यह बताने पर की वह एक ढाबा खोला है, से पर्दा उठाता है। वह कहते है आज या तो चंदू खिलेगा और दुसमन जलेगा। कपिल एक एंट्री करते है। और पूरा दर्शक मंत्रमुगद हो जाता है। वे दोनों फिर एक दोस्त्ताना भोज में शामिल होते है, और कृष्ण की प्रविष्टी शीर्स पर चेरी बन जाती है वह चंदू का ढाबा भी मजाक करते है। सुमोन अन्दर आती है और कपिल उसे मैन्दाकी कहता है चन्दन उसके साथ फ्लर्ट करता है और किकू सुमोना की तलाश में आता है उसे पता चलता है की चन्दन ने एक ढाबा खोला है।
किकू चंदू का मजाक उडाता है और भारती भी एंट्री लेती है। और कपिल से मिलती हैं हर कोई जुड़ जाता है और चन्दन को सुमोना के साथ बंद करने और छोड़ने के लिए कहती है।






No comments:
Post a Comment