Oppo f11, oppo f11 pro, Poco f1, vivo v15 pro: स्मार्टफोन जो इस महीने हुए सस्ते - Roundtech

Roundtech एक प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट है इसके जरिये मोबाइल रिव्यु,अर्न मनी एप्प रिव्यु,न्यूज़ देख सकते है हम दर्शको को सही जानकारी प्रदान करते है हमारा प्रयास है सभी दर्शको सही जानकारी मिल सके|

Follow us

test

Monday, August 19, 2019

Oppo f11, oppo f11 pro, Poco f1, vivo v15 pro: स्मार्टफोन जो इस महीने हुए सस्ते

Oppo f11, oppo f11 pro, Poco f1, vivo v15 pro, हमने अपने इस लेख में उन स्मार्टफोन का जिक्र किया है जिनकी कीमत में इस महीने कटौती की गई है।






खास बाते 


. स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है Poco f1।


. स्नैपड्रेगन 675 प्रोसेसर से लैस है vivo v15 pro।


. Oppo f11 pro pop up सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 


अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे है। तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगो के लिए है हम आज अपने इस लेख में उन स्मार्टफोन का जिक्र करेंगे जिनकी कीमत में इस महीने में कटौती की गई है। इस महीने oppo f11, oppo f11 pro, poco f1, और vivo v15 pro, स्मार्टफ़ोन सस्ते किये गए है। हम आप को लेख में जिक्र किये गए स्मार्टफोन पर विचार करने को कहेंगे जिन्हें इस महीने सस्ते किया गया है, अगस्त 2019 माह में Xiaomi के सब ब्रैड पोको, oppo और vivo ब्रांड में अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है।

Oppo f11 


ओप्पो ने इस साल ओप्पो f11 को भारतीय मार्केट में उतारा था। समार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये तक कि कटौती की गई है, ओप्पो f11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था।

इसके 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले 19,990 में बेचा जाता था लेकिन अब कटौती के बाद यह वेरिएंट 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे की लांच के बाद से ओप्पो f11 की कीमत में यह दूसरी कटौती है नई कीमत के साथ ओप्पो f11 अब फिलिपकर्त और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Oppo f11 pro 


इस साल मार्च के ओप्पो f11 के साथ ओप्पो f11 प्रो ( रिव्यु) को भी भारत मे लांच किया गया था। इसका 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,990 रुपये के बजाय अब 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है। याद करा दे कि ओप्पो f11 प्रो के 6 जीबी रैम ओर 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में जून माह में बदलाव किया गया था और अब यह 290,990 रुपये में उपलब्ध है।

Poco f1 


ड्यूल सिम वाला शाओमी पोको f1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर में लेस है। जो लिक्विड कुल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कीमत में कटौती के बाद अब पोको f1 के 6जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वही 8जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 22,999 रुपये में उपलब्ध है।

याद कर दे कि पहले इस वेरिएंट का दाम 27,999 रुपया था यह कटौती पोको f1 के स्टैंडर्ड और आर्मड एडिशन  के लिए है। कंपनी ने पोको फ़1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नही किया है।

Vivo v 15pro 


वीवो व 15 प्रो के दोनों हो वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया गया है। वीवो व 15 प्रो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर तिन रिअर कैमरा पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 23,990 रुपये हो गई है, वही 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 26,990 रुपये में उपलब्ध है।

याद करा दे कि वीवो व 15 प्रो के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 29,990 रुपये में लांच किया गया था जबकि इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को फरवरी माह में 28,990 रुपये में उतारा गया था। हालांकि वीवो व 15 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में मई माह में कटौती की गई थी ,कटौती के बाद यह 26,990 रुपये में बेचा जा रहा था 

No comments:

Post a Comment

ads